IPL के कुछ रोचक और महत्वपूर्ण रिकार्ड्स
कहते हैं क्रिकेट भारत में धर्म है। और यदि क्रिकेट धर्म है तो IPL उसकी होली है दशहरा है ईद है दिवाली है। वास्तव में यह धर्म और मजहब की दीवार मिटा देता है ऊंचनीच ,अमीर गरीब का भेदभाव मिटा देता है। अप्रैल और मई यानि IPL का सीजन,लोग सबकुछ भुला कर बस चौके,छक्के,जीत हार के पीछे पड़े रहते हैं। गली,नुक्कड़,चाय की दुकान,ऑफिस,ट्रेन,बस हर तरफ बस एक ही चर्चा कौन जीता और कौन कितना रन बनाया। शर्तों और दावों की होड़ लग जाती है। लोग अपने अपने जरुरी कामो को भी टरका के बस टीवी से चिपके रहते हैं। हर कोई क्रिकेट का स्पेशिएलिस्ट ,कोच और सलाहकार बन जाता है। दो महीने कैसे बीत जाते हैं पता ही नहीं चलता।
तो आइए उत्साह और रोमांच से लबरेज़ इस खेल के कुछ दिलचस्प जानकारियां और रिकार्ड्स के बारे में जाना जाये :- सबसे ज्यादा अंतर से जीत का रिकॉर्ड Mumbai Indians का है जिसने Delhi Dare Davils को 146 रनो से हराया था।
- IPL यानि Indian Premium League दुनिआ का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला क्रिकेट लीग है और विश्व की सारी खेल प्रतियोगिताओं में इसका स्थान चौथा है।
- IPLकी स्थापना 13 सितम्बर 2007 को हुई थी और इसका पहला टूर्नामेंट 2008 में आयोजित किया गया।
- IPLकी शुरुवात के पीछे ललित मोदी का दिमाग माना जाता है जो उन्होंने Zee Entertainment द्वारा आयोजित ICL के प्रभाव को ख़त्म करने और क्रिकेट को एक व्यवसाय बनाने के उद्देश्य से किया था।
- पहले IPLमें बैंगलोर ,चेन्नई ,दिल्ली ,हैदराबाद ,जयपुर और कोलकाता की टीमों ने भाग लिया था।
- पहला IPLRajsthan Royals ने जीता था। आखरी IPLMumbai Indians ने जीता। अब तक Mumbai Indians तीन बार और Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders ने दो दो बार जीता है।
- IPLके पुरे सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस का (91 मैच) है जबकि सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड Delhi Dare Davils (82 मैच )का है।
- सबसे ज्यादा लगातार मैच एक सीजन में जीतने का रिकॉर्ड Kolkata Knight Riders का है जबकि एक सीजन में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड Delhi Dare Davils और Pune Warriors (9 मैच )का है।
- सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल(5 शतक) का है।
- सबसे ज्यादा अर्धशतक यानि 50 का रिकॉर्ड डेविड वार्नर का है जिन्होंने 36 अर्धशतक लगाए हैं।
- सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड विराट कोहली और डेविलिएर्स (RCB) का 229 रन का है।
- सबसे ज्यादा डक यानि 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड हरभजन सिंह का है वे 13 बार डक हुए हैं।
- सबसे ज्यादा हैटट्रिक का रिकॉर्ड अमित मिश्रा का है जिन्होंने 3 बार यह कमाल दिखाया है।
- सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सुरेश रैना का है। उन्होंने 161 मैच खेले हैं।
- कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी का है जिन्होंने बतौर कप्तान 143 मैच खेले हैं।
- सबसे ज्यादा man of the match क्रिस गेल(18 बार ) हुए हैं।
- सबसे ज्यादा मैचों में अम्पायरिंग का रिकॉर्ड कुमार धर्मसेना का है उन्होंने 87 मैचों में अम्पायरिंग की है।
- सबसे ज्यादा orange cap पहनने का सौभाग्य क्रिस गेल और डेविड वार्नर को मिला जबकि पहला ऑरेंज कैप शॉन मार्श को मिला था। ऑरेंज कैप उस खिलाडी को प्रदान किया जाता है जो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाया हो।
- Purple कैप जोकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी को दिया जाता है सबसे पहले सोहैल तनवीर को दिया गया था जिन्होंने 22 विकेट लिए थे। डेविन ब्रावो और भुबनेश्वर कुमार दो दो बार इस कैप को पा चुके हैं।
- मैन ऑफ़ टूर्नामेंट का अवार्ड सबसे पहले Shane Watson और पिछले सीजन में Ben Stokes को दिया गया था।
- श्रीसंत सबसे ज्यादा नो बॉल देने वाले खिलाडी है जिन्होंने 41 मैच में 21 नो बाल डाले थे।
- चेन्नई सुपर किंग्स IPLके सात सीजन में सबसे ज्यादा बार फाइनल हारने वाली टीम है।
- युसूफ पठान तीन बार विजेता टीम के सदस्य रहे हैं।
- धोनी 21 मई को फ़ाइनल मैच खेलते हैं तो वह ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाडी होंगे और यह उनका सातवां IPLफाइनल होगा।
- IPLफाइनल में आज तक कोई बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया है अभी तक IPLमें सबसे ज्यादा स्कोर मुरली विजय के नाम से है जिन्होंने RCB के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स 52 बॉल में 95 रन बनाये थे।
- सुरेश रैना IPLमें सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाल खिलाडी हैं।
- युवराज सिंह IPLमें सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाडी हैं उनको 16 करोड़ में ख़रीदा गया था।
- क्रिस गेल IPLका सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी है जिन्होंने 30 बॉल में पुणे वारियर्स के खिलाफ 2013 शतक लगाया था।
- पीयूष चावला ने IPLमें 400 से ज्यादा ओवर किये है लेकिन एक भी नो बॉल नहीं फेका।
- पार्थिव पटेल IPL के सबसे ज्यादा 6 अलग अलग टीमों के लिए खेला है।
- एडम गिलक्रिस्ट ने IPL में सिर्फ एक ही बॉल फेका और उसी पर हरभजन सिंह को आउट कर दिया।
- सबसे ज्यादा एक मैच में किसी टीम का स्कोर Royal Challengers का है जिसने Pune Warriors के खिलाफ 2013 में 263 पांच विकेट पर बनाये थे।
- सबसे काम स्कोर का रिकॉर्ड भी Royal Challengers का ही है जब उसने Kolkata Knight Riders के खिलाफ 2017 में केवल 49 रन बनाये।
- सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड कोलकाता नाईट राइडर्स के सुनील नरैयन का है जिन्होंने मात्रा 15 बॉल में यह कारनामा कर के दिखाया था।
0 टिप्पणियाँ