RPF Aur GRP Me Kya Antar Hai


ट्रेनों से सफर के दौरान अकसर हमें पुलिस वाले दिखाई पड़ जाते हैं। कभी ट्रैन के अंदर तो कभी प्लेटफार्म पर , कभी टिकट खिड़की के पास तो कभी माल गोदाम की तरफ। स्टेशनो पर जब भी पुलिस की बात चलती है तो जीआरपी और आरपीएफ का नाम जरूर आता है। पुलिस वालों को भी देखा जाता है तो उनके कंधे पर GRP या RPF लिखा मिलता है। बहुत कन्फ्यूजन होता है और अकसर हमारे दिमाग में यह बात आती है कि इन दोनों में फर्क क्या है। पुलिस तो दोनों हैं। आइए देखते हैं जीआरपी और आरपीएफ में क्या अंतर है ?

 

RPF aur GRP ka full form kya hota hai 

RPF का फुलफॉर्म होता है Railway Protection Force यानि रेलवे सुरक्षा बल जबकि GRP का फुलफॉर्म होता है Government Rail Police 


RPF Aur GRP Me Kya Antar Hai


RPF यानि रेलवे सुरक्षा बल एक सैन्य बल है जो सीधे ministry of railway के अंतर्गत आता है। इसका मुख्या कार्य रेलवे परिसम्पत्तिओं 

की सुरक्षा करना होता है। इसके अंतर्गत रेलवे परिसर में उपस्थित सारे सामान आते हैं। यह रेल मंत्रालय के प्रति जवाबदेय होता है। यह रेलवे स्टॉक , रेलवे लाइन , यार्ड , मालगोदाम इत्यादि बहुत सारी चीज़ों की सुरक्षा करता है। इन सम्पतिओं को नुकसान पहुंचाने ,चोरी करने वाले व्यक्तिओं की जांच करना , गिरफ़्तारी करना , रेलवे को सुरक्षा प्रदान करना आदि है। 


GRP एक पुलिस संगठन है और यह राज्य के पुलिस के नियंत्रण में काम करता है  और  उसी के जवाबदेय होता है। इसका मुख्या काम स्टेशन परिसर के साथ साथ ट्रेनों में कानून और व्यवस्था बनाये रखना है। स्टेशन परिसर में उपस्थित किसी भी व्यक्ति चाहे वो स्टेशन पर हो या ट्रैन के अंदर उसकी सुरक्षा की जानकारी GRP की होती है। स्टेशन परिसर में हुए अपराध में FIR लिखना , उस पर उचित कार्रवाई करना,जाँच करना आदि इनका कर्त्तव्य है। यात्रिओं के बीच मारपीट , चोरी , हत्या , लूट , किसी का गायब हो जाना। टिकट खिड़की पर 
भीड़ को नियंत्रित करना इत्यादि इनकी ड्यूटी है। 

दोस्तों इसी तरह के कई ऐसे टर्म्स होते हैं जो काफी कन्फ्यूजन पैदा करते हैं उनमे क्या अंतर है जानने के लिए निचे लिखे लिंक पर क्लिक करें 
पढ़िए एंड्राइड मोबाइल और विंडोज मोबाइल में क्या अंतर है 

Android, Apps, Launcher, Applications

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
To know more about the differences between two things pl visit www.kyaantarhai.com