Shri Devi's Death: Accidental Drowning or Murder?

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री श्री देवी की मौत का रहस्य समय के साथ गहराता चला जा रहा है। क्या श्री देवी ने आत्महत्या की थी ? क्या श्री देवी की हत्या हुई थी ?या उन्हें हार्ट अटैक  आया था? या फिर उनकी मौत महज एक एक्सीडेंट थी ? जी हाँ परसो  सुबह तक जिसे महज एक कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा था  कल वह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद एक्सीडेंटल ड्राउनिंग हो गयी।  एक्सीडेंटल ड्राउनिंग वास्तव में डूब के मरना होता है जिसमे किसी भी वजह से डूबना हुआ हो। 

Image result for sri devi last photo

श्री देवी अपने ज़माने की टॉप की हीरोइन थी। पैसा,रुतबा,शोहरत सब कुछ था उनके पास। स्टारडम था करोडो फैंस थे।  मिथुन चक्रवर्ती के साथ अफेयर फिर गुपचुप शादी फिर सब ख़तम हो जाना। फिर पहले से शादीशुदा बालबच्चेदार बोनी कपूर की दूसरी पत्नी बनाना और उनकी पहली पत्नी के बच्चो से खासकर अर्जुन कपूर की नफरत झेलना। कही न कही उन्हें इस बात का दुःख जरूर था। मरने के दो दिनों तक होटल के कमरे में बंद रहना एकाकी रहना कुछ न कुछ इशारा करते हैं। हालाँकि ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले है जिससे इस बाद की पुष्टि होती हो की उन्होंने आत्महत्या की हो।
शुरू शुरू में जो संकेत मिले थे उसके आधार पर बताया गया था की उन्हें  कार्डियक  अरेस्ट हुआ था।  हालाँकि पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट इसे गलत साबित करती है।  तो भी कुछ ह्रदय विशेषज्ञों का कहना है कि हार्ट अटैक कई बार पोस्टमॉर्टम में पता नहीं चलता।
उनकी मौत का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण एंगल साजिश और हत्या का है।  परिस्थितियां और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मद्देनज़र यह और गहरा जाता है। मौत  पहलेदो दिनों  तक कमरे से बाहर नहीं निकलना। बोनी कपूर का मौत के 15 मिनट पहले इंडिया से उनसे मिलने जाना। उनके शरीर में वाइन पाया जाना जिसमे केवल 11-12 प्रतिशत अल्कोहल होता है और उससे उतना नशा नहीं होता जिससे आदमी बेहोश हो जाये।  इसके अलावा बाथटब में बहुत काम पानी होता है आदमी आसानी से नहीं डूब सकता है। बाथ रूम का दरवाजा खुला होना। हालाँकि पिंकविला टाइम्स के अनुसार होटल के कमरे में सबसे पहले वेटर गया था जिससे श्री ने पानी 
मंगाने के लिए बुलाया था।

Image result for sri devi last photo

बहरहाल दुबई पुलिस और फॉरेंसिक डिपार्टमेंट ने अपने जांच में एक्सीडेंटल ड्राउनिंग का केस पाया है जिसमे अचानक डूबने से मौत हो जाती है।  इसमें डूबने  वाले के द्वारा बचाव का  प्रयासभी नहीं पाया गया। इससे यह बात साबित होती है कि उन्होंने या तो वाइन की अधिक मात्रा ली थी या उन्हें अधिक वाइन किसी ने पिलाया हो। ऐसा किसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उनको निकट से जानने वालों में से एक अमर सिंह का कहना है कि वह शराब नहीं पीती थी। जो भी हो दुबई पुलिस ने अभी फाइल क्लोज नहीं की है और बोनी  कपूर से आगे भी पूछताछ हो सकती है।
वजह चाहे जो भी हो लेकिन सचाई यही है कि श्री देवी आज हमारे बीच नहीं है। अब देखनायह  है कि क्या  दिब्या भारती. सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच की तरह श्री देवी की मौत की गुत्थी जांच की फाइलों में उलझ के रह जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ