आज के इस मंहगाई के युग में यह बहुत ही जरुरी हो चूका है कि परिवार में पति पत्नी दोनों कमाये। इसके साथ ही महिलाएं अपने घर के कामों से खाली हो कर चाहती हैं कि कुछ करें अपनी प्रतिभा को निखारे तथा साथ ही आत्मनिर्भर या स्वालम्बी बने। अधिकांश घरों में महिलाएं घर की जिम्मेदारिओं में ऐसी उलझी रहती हैं कि वे चाह कर भी कोई बड़ा बिजिनेस या जॉब नहीं कर सकती। बड़े बिजिनेस या जॉब के लिए ज्यादा समय देना पड़ेगा और ज्यादा समय घर से बाहर गुजारना भी पड़ेगा जो कि कई बार संभव नहीं हो पाता। घर की जिम्मेदारिओं को इग्नोर कर व्यवसाय करने का असर परिवार और बच्चों पर पड़ने लगता है। तो क्या महिलाएं स्वालम्बी नहीं बने ? नहीं बिलकुल नहीं। तो आईये देखते हैं कुछ ऐसे व्यवसाय जो घर से किये जा सकते हैं और बहुत ही काम पूंजी में शुरू भी हो सकते हैं :
10 बिजिनेस जो महिलाएं घर बैठे कम पूंजी में शुरू कर सकती हैं :
टेलरिंग का व्यवसाय : कपड़े हर व्यक्ति की जरुरत है और फैशन के इस दौर में हर दूसरे दिन नए कपड़ों की डिमांड इस बिजिनेस को काफी अच्छा स्कोप देता है। थोड़ी ट्रेनिंग के साथ इस व्यवसाय को शुरू किया जा सकता है। यह अपने घर से किया जा सकता है। इसके लिए शुरू शुरू में एक सिलाई मशीन,कैची , मेजरमेंट टेप की आवश्यकता होगी जो कि बाद में आवश्यकतानुसार बढ़ाया जा सकता है जिसके लिए कुछ और महिलाओं को सैलरी या पर कपडे पर रखा जा सकता है। आपकी क्रिएटिविटी और आपकी सटीक सिलाई ग्राहकों में आपकी पैठ बना सकता है। इसके लिए शुरू शुरू में आपको घर घर जा कर महिलाओं से अपने व्यवसाय के बारे में बताना होगा, अपना मोबाइल नंबर देना होगा तथा यदि आप वहां से कपड़े लाने और सिले हुए कपडे उनके घर तक पहुंचने की व्यवस्था रखती हैं तो यह अति उत्तम होगा। ज्यादातर ब्लाउज ,नाईटी ,पेटीकोट और सूट के ग्राहक ही मिलेंगे अतः इनकी अच्छी प्रैक्टिस होनी चाहिए। बड़े शहरों को तो छोड़ दीजिये छोटे शहरों और कस्बो में भी यह व्यवसाय खूब चलता है। नए नए डिजाइन के लिए इंटरनेट जिसमे की यूट्यूब इत्यादि का सहारा लिया जा सकता हैलेकिन सबसे बढियाँ खुद की अपनी क्रिएशन होती है जो वास्तव में यूनिक होती है। फिटनेस और सधी हुई सिलाई का विशेष ध्यान रक्खें। एक बार आपका काम ग्राहक को पसंद आ जाये तो काम की कमी नहीं रहती और आसानी से बारह से पंद्रह हजार महीने कमाए जा सकते हैं।
चाइल्ड केयर : यदि आपको बच्चों से प्यार है और उनका साथ आपको अच्छा लगता है तो यह बिजिनेस आपके लिए ही है। शहरों में आज के ज़माने में पति पत्नी दोनों कामकाजी हो गए हैं। बड़े बच्चे तो अपना ख्याल रख सकते हैं पर छोटे बच्चों के लिए उनको समस्या होती है। काम पर बच्चों को ले जाना , माँ और बच्चे दोनों असुविधाजनक होता है और साथ ही काम भी प्रभावित होता है। अतः बहुत सी महिलाओं ने चाइल्ड केयर का काम स्टार्ट कर दिया है। यहाँ लोग सुबह में अपने बच्चों को दे जाते हैं और फिर शाम को वापस आते समय वापस ले जाते हैं। दिनभर आपको बच्चों की देखभाल करनी पड़ती है साथ ही उनके खाने पिने का ख्याल भी रखना पड़ता है। साथ ही उनका मनोरंजन भी करना पड़ता है। यह काम आप अपने घर के काम के साथ ही कर सकती हैं। बच्चों को सँभालने के एवज में पेरेंट्स से निर्धारित फ़ीस मिलती है।
दोस्तों ,ये तो थी उन व्यवसायों की जानकारी जिन्हे महिलाएं घर बैठे बिना पूंजी के या बहुत ही कम पूंजी से स्टार्ट करके एक सम्मानजनक आय अर्जित कर सकती हैं। कैसा लगा कमेंट में जरूर बताईगा। आगे हम जानेंगे कुछ ऐसे व्यवसायों के बारे में जिन्हे कोई भी महिला या पुरुष बिना पूंजी या बहुत काम पूंजी से स्टार्ट करके अच्छा खासा आय अर्जित कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ