RAC kya Hota Hai
अकसर जब हम ट्रैन से यात्रा करते हैं तो रिजर्वेशन टिकट पर कुछ संक्षिप्त अक्षर लिखे हुए पाते हैं जैसे WL, RAC,S4/40 आदि। आइये देखते हैं इन संक्षिप्ताक्षरों के रेल यात्रा में क्या मायने होते हैं।
जब भी कोई व्यक्ति रेल यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराता है तो उसे एक फॉर्म दिया जाता है जिसे वह भर कर बुकिंग क्लर्क को देता है। बुकिंग क्लर्क उस फॉर्म के आधार पर उस तारीख को उस विशेष ट्रैन में बर्थ की उपलब्धता के आधार पर उसे टिकट बना कर देता है जिसमे यात्रा दिनांक,ट्रैन संख्या, कहाँ से कहाँ तक,श्रेणी इत्यादि के साथ साथ बर्थ की संख्या और कोच की संख्या दी गयी होती है। यदि बर्थ और कोच संख्या नहीं दी गयी होती है तो उसपर नीचे दिए गए कुछ संक्षिप्ताक्षर लिखे होते हैं : WL107/WL98 : यह संकेत दर्शाता है कि आपका बर्थ कन्फर्म नहीं है बल्कि प्रतीक्षा सूची में है और वेटिंग लिस्ट में 107 स्थान की अपेक्षा 98 स्थान पर है अर्थात 98 यात्री के यात्रा नहीं करने की स्थिति में आपको बर्थ मिल सकती है। यह एक जनरल टिकट के सामान ही होता है पर इसके साथ रिजर्वेशन चार्ज जुड़ा होता है। इस तरह के टिकट से आप रिजर्वेशन कोच में यात्रा तो कर सकते हैं पर आपको बर्थ नहीं मिलेगी। कई बार टिकट पर RAC लिखा हुआ मिलता है।
RAC Ka Full Form Kya Hota Hai
RAC का फुलफॉर्म होता है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन। यदि आपके टिकट पर RAC लिखा हुआ है तो आपका रिजर्वेशन तो कन्फर्म होता है और उसमे भी बैठने की जगह आपको मिलेगी पर बर्थ कन्फर्म नहीं होता है। इसमें एक ही बर्थ पर दो लोगों को बैठने की जगह दी जाती है। अब यात्रा शुरू होने के पूर्व या शुरू होने पर यदि कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करवाता है तो उस बर्थ को RAC टिकट वाले यात्री को दिया जाता है और उस RAC वाले दूसरे यात्री को पहले वाले यात्री से खाली हुई पूरी बर्थ दे दी जाती है। इस प्रकार RAC टिकट होने पर यात्री किसी अन्य यात्री के टिकट कैंसिल कराने पर पूरी बर्थ पा जाता है और यदि कोई टिकट नहीं कैंसिल होती है तो भी वह बैठ कर यात्रा कर सकता है।
अकसर जब हम ट्रैन से यात्रा करते हैं तो रिजर्वेशन टिकट पर कुछ संक्षिप्त अक्षर लिखे हुए पाते हैं जैसे WL, RAC,S4/40 आदि। आइये देखते हैं इन संक्षिप्ताक्षरों के रेल यात्रा में क्या मायने होते हैं।
जब भी कोई व्यक्ति रेल यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराता है तो उसे एक फॉर्म दिया जाता है जिसे वह भर कर बुकिंग क्लर्क को देता है। बुकिंग क्लर्क उस फॉर्म के आधार पर उस तारीख को उस विशेष ट्रैन में बर्थ की उपलब्धता के आधार पर उसे टिकट बना कर देता है जिसमे यात्रा दिनांक,ट्रैन संख्या, कहाँ से कहाँ तक,श्रेणी इत्यादि के साथ साथ बर्थ की संख्या और कोच की संख्या दी गयी होती है। यदि बर्थ और कोच संख्या नहीं दी गयी होती है तो उसपर नीचे दिए गए कुछ संक्षिप्ताक्षर लिखे होते हैं : WL107/WL98 : यह संकेत दर्शाता है कि आपका बर्थ कन्फर्म नहीं है बल्कि प्रतीक्षा सूची में है और वेटिंग लिस्ट में 107 स्थान की अपेक्षा 98 स्थान पर है अर्थात 98 यात्री के यात्रा नहीं करने की स्थिति में आपको बर्थ मिल सकती है। यह एक जनरल टिकट के सामान ही होता है पर इसके साथ रिजर्वेशन चार्ज जुड़ा होता है। इस तरह के टिकट से आप रिजर्वेशन कोच में यात्रा तो कर सकते हैं पर आपको बर्थ नहीं मिलेगी। कई बार टिकट पर RAC लिखा हुआ मिलता है।
RAC Ka Full Form Kya Hota Hai
RAC का फुलफॉर्म होता है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन। यदि आपके टिकट पर RAC लिखा हुआ है तो आपका रिजर्वेशन तो कन्फर्म होता है और उसमे भी बैठने की जगह आपको मिलेगी पर बर्थ कन्फर्म नहीं होता है। इसमें एक ही बर्थ पर दो लोगों को बैठने की जगह दी जाती है। अब यात्रा शुरू होने के पूर्व या शुरू होने पर यदि कोई यात्री अपना टिकट कैंसिल करवाता है तो उस बर्थ को RAC टिकट वाले यात्री को दिया जाता है और उस RAC वाले दूसरे यात्री को पहले वाले यात्री से खाली हुई पूरी बर्थ दे दी जाती है। इस प्रकार RAC टिकट होने पर यात्री किसी अन्य यात्री के टिकट कैंसिल कराने पर पूरी बर्थ पा जाता है और यदि कोई टिकट नहीं कैंसिल होती है तो भी वह बैठ कर यात्रा कर सकता है।
PNR No Kya Hota Hai
जब भी हम रेलवे में टिकट रिजर्वेशन कराते हैं तो हमें टिकट पर ऊपर बायीं ओर एक नंबर छपा दिखाई पड़ता है। इस नंबर के ऊपर PNR No लिखा रहता है। यह एक 10 अंक का नंबर होता है। पैसेंजर की पूरी डिटेल जिस नंबर पर रेलवे की सेंट्रल डेटा बेस में स्टोर रहता है उसे ही PNR No कहते हैं।
PNR का फुलफॉर्म होता है Passenger Name Record.
यह वास्तव में हर टिकट पर बुक किये हुए पैसेंजर के नाम के साथ उसकी पूरी डिटेल होता है मसलन यात्रा की तारीख,कहाँ से कहाँ तक का रिजर्वेशन है,ट्रेन नंबर, श्रेणी, टिकट कन्फर्म है या वेटिंग इत्यादि। यात्रा सम्बंधित कोई भी जानकारी या रिजर्वेशन के स्टेटस की जानकारी इसी नंबर के द्वारा ली जाती है।
PNR Ka Status Kaise Pata Karte Hain
अपने टिकट का स्टेटस अर्थात वह कन्फर्म हुआ या नहीं या अभी किस स्थिति में है पता करने के लिए हमें PNR No का स्टेटस जानना होता है। इसे तीन तरह से पता किया जा सकता है।
- इसे रेलवे रिजर्वेशन साइट http://www.indianrail.gov.in /pnr_Enq.html पर जा कर देखा जा सकता है।
- यदि आपके पास नेट की सुविधा नहीं है तो भी आप अपने टिकट का स्टेटस पता कर सकते हैं। इसे दो तरह से पता कर सकते हैं sms द्वारा और कॉल करके।
- इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक sms करना होगा pnr<>10 डिजिट pnr no. इसे आप 139 पर भेज कर पता कर सकते हैं।
- इसके अलावा 139 पर कॉल करके भी PNR No स्टेटस का पता किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ