इंतज़ार की घड़ियाँ ख़त्म होने को है। फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने ही वाला है। चारों ओर बस एक ही चर्चा है। लोग अपने काम का शेड्यूल मैच के हिसाब से सेट करने में लगे हैं। टिकटें सारी बिक चुकी हैं। ऐसे में आइये देखते हैं फुटबॉल के कुछ रोचक रिकार्ड्स :
- विश्व में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड कप ब्राज़ील ने जीता है। ब्राज़ील ने पांच बार वर्ल्ड कप जीता है। 1958 ,1962 1970 ,1994 ,2002
- ब्राज़ील विश्व की एकमात्र टीम है जिसने शुरू से अभी तक सारे वर्ल्ड कप में भाग लिया है।
- एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड फ़्रांसिसी खिलाडी जस्ट फॉन्टैन का है जिन्होंने विश्व कप 1958 के पुरे टूर्नामेंट में 13 गोल किये थे। इसके अलावा किसी खिलाडी के द्वारा ओवरआल विश्व कप के मैचों में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड मिरोस्लाव क्लोसे का है जिन्होंने 16 गोल किये थे।
- फूटबाल के अंतराष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़ी जीत ऑस्ट्रेलिया के नाम है जिसने 31 -0 से मैच जीता था। इस मैच में आर्ची थॉमसन ने अकेले 13 गोल एक ही मैच में कर के रिकॉर्ड बनाया था।
- किसी वर्ल्ड कप फाइनल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी पेले थे उन्होंने 1958 वर्ल्ड कप में मात्र 17 वर्ष 249 दिन की उम्र में ब्राज़ील की ओर से स्वीडन के विरुद्ध खेला था ।
- ब्राज़ील के पेले दुनियां में सबसे पहले 1000 गोल करने वाले खिलाडी हैं। उन्होंने कुल 1281 गोल अपने जीवन में बनाये।
- पेले के अलावा जोसेफ बेकन ने 805, रोमरिओ 743 गोल , गर्ड मुलर 711 गोल, युसेबीओ ने 621 गोल अपने खेल जीवन में बनाये हैं।
- अमेरिका के बर्ट पेटेनॉड दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में हैट ट्रिक यानि कि तीन गोल किये। उन्होंने ये करिश्मा पैरागुए के खिलाफ खेलते हुए 1930 उरुगुए में बनाया था।
- सबसे ज्यादा आठ बार दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम जर्मनी है।जिसने 1954,1966 ,1974 ,1982 ,1986 ,1990 ,2002 और 2014 में दूसरे स्थान को प्राप्त किया।
- सबसे ज्यादा लगातार वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड इटली (1934 ,1938 ) और ब्राज़ील (1958 1962 ) का है।
- दो वर्ल्ड कप जीत के बीच सबसे लम्बे समय का अंतराल इटली का है जिसने 1938 के बाद 1982 यानि 44 वर्षों के बाद वर्ल्ड कप जीता था।
- टोनी मोयला विश्व में सबसे कम उम्र में कप्तानी सँभालने वाले खिलाडी हैं। उन्होंने अमेरिका की ओर से खेलते हुए 1990 के वर्ल्ड कप में मात्रा 21 वर्ष 109 दिन की उम्र में चेकोस्लोवाकिया के विरुद्ध यह उपलब्धि हासिल की थी।
- सबसे ज्यादा उम्र में विश्व कप खेलने का रिकॉर्ड कोलम्बिआ के फरीड मोन्द्रगों का जिन्होंने 2014 के वर्ल्ड कप में 43 वर्ष 3 दिन की उम्र में जापान के खिलाफ खेल कर बनाया था।
- वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा उम्र में खेलने का रिकॉर्ड इटली के डीनो ज़ोफ़ का है उन्होंने जर्मनी के खिलाफ 1982 के फाइनल में 40 वर्ष 133 की उम्र में खेल कर बनाया था।
- रूस के ओलेग सलेन्को के नाम एक ही मैच में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड है। यह कारनामा उन्होंने 1994 के वर्ल्ड कप में कैमरून के खिलाफ पांच गोल करके किया था।
- क्रिस्टिआनो रोनाल्डो ने 34 बार हैट ट्रिक बनाया है।
- मारिओ जगालो एक मात्र खिलाडी हैं जो विश्वकप में खिलाडी और कोच दोनों के रूप में 1970 के विश्वकप में एक साथ भाग लिया।
- वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 7 बार भिड़ंत ब्राज़ील और स्वीडन के बीच हो चुकी है।
- पेले दुनिया के एकमात्र खिलाडी हैं जो तीन विश्वकप विजेता टीम के सदस्य रहे।
0 टिप्पणियाँ