Cricket Ke 25 Adbhut Aur Mazedaar Records Jinhe Jaane Bina Aap Nahi Rah Payenge


 क्रिकेट विश्व के सबसे रोमांचक और रोचक खेलों में से एक है।   क्रिकेट सीरीज जब खेली जाती है तब इसके रोमांच में न केवल   खिलाडी बल्कि दर्शक भी सराबोर रहते हैं और जब क्रिकेट सीरीज   नहीं खेली जाती है तब भी इसकी दिलचस्पी कम नहीं होती। और   यह सब उसके रिकॉर्डों को लेकर होता है। दर्शक जुबानी सारे रिकॉर्ड   को याद रखते हैं। कई रिकॉर्ड तो इतने दिलचस्प और अनोखे होते   हैं  कि टूटने के बाद भी लोग उन्हें नहीं भूलते। प्रस्तुत है ऐसे ही   कुछ अदभुत और मज़ेदार रिकॉर्ड :

Cricket Cricket Ground Sport Ground Field

  • भारत दुनिआ का एक मात्र देश है जिसने 60 ओवर 50 ओवर और 20 ओवर के तीनों विश्व कप विजेता रह चूका है। 

  • इंग्लैंड दुनिया का एक ऐसा इकलौता देश है जो 60 ओवर, 50 ओवर और 20 ओवर के तीनों विश्व कप फ़ाइनल में पहुंच कर भी कभी विश्व विजेता नहीं बन सका। इंग्लैंड 1979 में 60 ओवर के विश्व कप में, 1992 में 50 ओवर के विश्व कप फाइनल तथा 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में तथा 20 ओवर के मैच में चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के फाइनल में हार चूका है। 

  • ऑस्ट्रेलिया ने  विश्व के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 45 रनों से मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में 1877 में हराया था ठीक सौ वर्षों बाद ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को इसी मैदान में इतने ही रन से 1977 में हराया। 
Cricket Batsman Ball Game India Competitio

  • दिनांक 11/11/11 को एक ऐसा संयोग हुआ कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में जो केप टाउन में खेला गया था उसमे 11 बज कर 11 मिनट पर दक्षिण अफ्रीका जो एक विकेट पर 125 बना कर खेल रही थी उसे जितने के लिए 111 रनों की ही दरकार भी थी। 

  • पीटर सिडल दुनिया के एक मात्र गेंदबाज़ हैं जिन्होंने अपने बर्थडे के दिन हैट ट्रिक लिया। इन्होने यह कारनामा 25 नवंबर 2010 को इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में किया। 

  • टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में क्रिस गेल एक मात्र खिलाडी हैं जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था। उन्होंने 2012 में बांग्ला देश के सोहाग गाज़ी के पहले ही गेंद पर छक्का लगा कर यह कारनामा दिखाया था। 

  • एलेक स्टीवर्ट का जन्म 8/4/63 को हुआ था और उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 8463 रन भी बनाये। 

  • केन्या के आसिफ करीम एक मात्र खिलाडी हैं जो अपने देश के लिए क्रिकेट और डेविस कप टेनिस दोनों के लिए खेल चुके हैं। 

  • वीरेंदर सहवाग ने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट यानि T20, ODI और टेस्ट मैच में अपना उचत्तम स्कोर क्रमशः 119 ,219 और 319 बनाया।  119 रन वह आई पी एल में बनाये।

  • दुनियां में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाडी सर जैक होब्ब्स थे जिन्होंने प्रथम श्रेणी के मैचों में कुल 199 शतक बनाया था। 

  • इसी प्रकार विल्फ्रेड रोड्स ने अपने करियर में सबसे ज्यादा विकेट लिया था उन्होंने प्रथम श्रेणी के मैचों में कुल 4204 विकेट लिए।  

  • रोड्स ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड बनाया था वे दुनिया में सबसे ज्यादा 39969 रन प्रथम श्रेणी के मैचों में बनाये। 

  • वर्ल्ड कप 1975 के एक मैच में गावस्कर ने इंग्लैंड के 335 रनों को चेज करते हुए 60 ओवरों के मैच में  174 बॉल पर मात्र 36 रन बनाये थे और अंत तक आउट नहीं हुए।  

  • जिम लेकर दुनियां के एक मात्र खिलाडी हैं जिन्होंने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं। इसमें एक पारी में पुरे दस विकेट लेने का श्रेय सर्वप्रथम उन्ही को जाता है। 

  • ईशांत शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम से एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे वे कभी याद करना नहीं चाहेंगे। सन 2000 ईस्वी के बाद से भारत के विरुद्ध बने तीनों उच्चत्तम स्कोर बनाने वाले खिलाडियों का कैच उन्होंने शुरू में ही ड्राप कर दिया था। 2011 में एलिस्टर कुक 294, माइकल क्लार्क 329 रन 2012 और ब्रेंडन मैकुलम 2014 में 302 रन, तीनों का कैच ईशांत शर्मा ने शुरु में ही छोड़ दिया था। 

  • 12 जनवरी 1964 में भारत के बापू नादकर्णी ने इंग्लैंड के विरुद्ध गेंदबाज़ी करते हुए एक विश्व रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने लगातार 21 ओवर मेडेन फेकने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया। उनका बॉलिंग विश्लेषण था 32 ओवर 27 मेडेन 5 रन और 0 विकेट। 

  • भारतीय टीम में विराट कोहली के आगमन के बाद भारत ने पांच बार 300 + के टारगेट को चेज किया है और इनमे चार मैचों में विराट ने शतक बनाये हैं। 

  • श्री लंका के महेला जयवर्धने विश्व के एक मात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने विश्व कप के सेमि फाइनल और फाइनल दोनों ही मैचों में शतक लगाया है। 
Cricket, Kevin Pietersen

  • टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा नॉट आउट होने का रिकॉर्ड कर्टनी वाल्श के नाम है उन्होंने 185 परियों में 61 बार नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड बनाया है। 

  • डर्क नेंनस ने ऑस्ट्रेलिया और नेदरलॅंड्स दोनों की तरफ से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। 

  • डॉन ब्रेडमैन ने अपने पुरे करियर में मात्र 6 छक्के लगाए थे। 

  • पाकिस्तान के बैट्समैन इंजमामुल हक़ ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में एक विकेट लिया है। यह विकेट उन्होंने अपने पहले ही बॉल पर लिया था। 

  • लांस क्लूज़नर, अब्दुल रज़्ज़ाक़,शोएब मालिक और हसन  तिलकरत्ने ये चार खिलाडी एक दिवसीय मैचों में पहले से लेकर दसवें सभी पोजीशन पर खेल चुके हैं।  

  • सौरभ गांगुली एकमात्र खिलाडी हैं जिन्होंने चार बार लगातार मैन ऑफ़ थे मैच का एकदिवसीय क्रिकेट में ख़िताब जीता है। 
Slips Wicket Keeper Cricket Wicket Keeping
  • शाहिद आफरीदी ने जिस बैट से दुनिया में सबसे तेज 37 बॉल में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था वह बैट उन्हें वकार यूनुस ने दिया था और मज़े की बात है कि वक़ार को वह बैट सचिन तेंदुलकर ने दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ