धर्म का पाठ सबको पढ़ाया गया
भाईचारा का गीत गाया गया
मज़हब पर जो यूँ रंग सियासी चढ़ा
बांटकर फिर से सबको सताया गया।
बांटकर फिर से सबको सताया गया।
थोड़ी गर्दन उठी कि क़लम सर हुआ
कह के बाग़ी,घर उसका जलाया गया
जिसने अंधेरे में, सूरज की बात की
मौत की नींद उसको सुलाया गया।
कोई बच्चा मरा है महाजन के घर
एक औरत को मैला पिलाया गया
है दलित इसलिए उसके दुर्गुण बता
पीटकर उसको नंगा घुमाया गया।
कसीदे पढ़े जिसने बादशाह के
उसे दरबारे-खास में बुलाया गया
कह दी बातें खरी जिस किसी शख्स ने
भरी महफ़िल से उसको उठाया गया ।
ख्वाब चैनो-सुकूं के दिखलाकर के
कोड़े बरसा के हम पर,रुलाया गया
हवा बिकने लगी जब से बाज़ार में
इस नाचीज ' पवन ' को भुलाया गया।
--------------------------
--डॉ पवन कुमार
https://www.facebook.com/profile.php?id=100010300454899
प्रवक्ता , H.S.V इंटर कॉलेज रामगढ़वा , पूर्वी चम्पारण , बिहार
संपर्क : 9708028307
1 टिप्पणियाँ