Internet ya online paise kaise kamaye- youtube channel kaise banaye

दोस्तों , आपके अपार स्नेह और सहयोग का मै आभारी हूँ। आपके e mails हमें प्रेरणा देते हैं। अतः लिखते रहिए।  आपके e mails में बहुत से सुझाव मिलते हैं।  कई दिनों से बहुत से पाठकों ने हमें करियर पर कुछ लिखने को कहा है।  अतः हम एक नया पेज शुरू करने जा रहे हैं जिसमे करियर सम्बन्धी जानकारी रहा करेगी।
दोस्तों समय बहुत तेजी से बदल रहा है और उसी हिसाब से हमारे खर्चे भी बढ़ रहे हैं।  महंगाई का तो पूछो ही मत।  रोजगार के अवसर बढे हैं  फिर भी बहुत सारे युवा प्रतिभा रहते हुए भी जाबलेस रहते हैं।  दोस्तों इंटरनेट के इस युग में जहाँ अधिकांश लोगों के पास 4 G हैंडसेट्स हैं आपके पास उतने ही पैसा कमाने का अवसर है। बस passion ,टैलेंट और मेहनत  होनी चाहिए।

तो दोस्तों आज हम सीखते हैं इंटरनेट या ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए।  इस सीरीज में मै समय समय पर ऐसी तमाम बातें बताता रहूँगा।  इंटरनेट पर पैसे कमाने के कई तरीके हैं मसलन यूट्यूब , ब्लॉग ,इ बिज़नेस , ऐड क्लिकिंग , फ्री लांसर ट्रांसलेटर , कंटेंट राइटिंग फोटोग्राफी आदि आदि। यदि आपमें वीडियो के प्रति पैशन है तो आप युटुब पर अपने  विडिओ अपलोड करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।  चलिए आज हम सीखते  हैं youtube पर अपना channel कैसे बनाते है और पैसे कैसे कमाते हैं।
दोस्तों आपके अंदर कोई न कोई टैलेंट जरूर छिपा होगा उसे पहचानिए उस पर गौर फरमाए तो आपको रास्ता मिल जायेगा। आप अपने टैलेंट जैसे कॉमेडी, टीचिंग ,स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी , खाना पकाने की रेसिपी , गायन , नृत्य , फिल्म समीक्षा , नए प्रोडक्ट की जानकारी बहुत सारी बाते हैं जिसका विडिओ बना कर अपलोड कर सकते हैं। विडिओ लोग देखेंगे फिर डिमांड करेंगे और फिर कम्पनिया उसमे views के आधार पर विज्ञापन देगी और यही आपकी कमाई का जरिया होगा। यानि शौक के शौक कमाई की कमाई। तो आइये हम सीखते हैं  कैसे यूट्यूब चैनल बनाते हैं  :

1 चैनल बनाने के लिए सबसे पहले गूगल पर आपका अकाउंट होना चाहिए यदि पहले से जीमेल id है तो उससे लोग इन करें।
2 ब्राउज़र में जा कर यूट्यूब.कॉम टाइप करें और एंटर मारें। यूट्यूब पर ऊपर दाहिने साइड में साइन इन का ऑप्शन आएगा जिसे आप अपने जीमेल अकाउंट से साइन इन हो जाएये।
3 अब दाहिने साइड ऊपर क्रिएटर स्टूडियो के बगल में सेटिंग पर क्लिक करें। एक पेज खुल के आजायेगा। इस पेज पर बाये साइड सबसे निचे क्रिएट ऐ न्यू चॅनेल मिलेगा। अब आप अपने चैनल का नाम और केटेगरी चुने जैसे लज़ीज़ व्यंजन।  केटेगरी उसी हिसाब से सेलेक्ट कर लें। अगर कुछ समझ ना आये तो other पर क्लिक करें। फिर आई एग्री पर क्लिक करके फिनिश कर दें।
4 अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे आप अपने प्रोफाइल फोटो कंप्यूटर पर पहले से रखे गए फोटो से अपलोड कर लें। इसके लिए प्रोफाइल पर बने पेंसिल के निशान पर क्लिक करें। अब आपके सामने  गूगल प्लस खुल जायेगा। इस पर आप अपने प्रोफाइल के लिए अपने कंप्यूटर से एक फोटो  अपलोड कर लें। अब सेट एज प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
5 अब आप उसी पेज पर एड चॅनेल आर्ट पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर पर पहले से रखे कोई फोटो को अपलोड करलें।
6 अब आपको टीवी , कंप्यूटर और मोबाइल वर्जन दिखेगा और पूछेगा आप कैसा वर्जन चाहते हैं।  आप कोई भी सेलेक्ट कर सकते हैं पर मोबाइल वर्जन जयादा अच्छा होता है क्युकि अधिकांश लोग यूट्यूब मोबाइल पर ही देखते हैं। इसके बाद आप about  में अपने चैनल के बारे में कुछ लिख सकते हैं। इसमें अपना email id और कांटेक्ट नंबर भी डाल सकते हैं।
7 अब आपका यू ट्यूब चैनल तैयार है।  अब हम सीखेगें इसमें विडिओ कैसे अपलोड करते हैं।
आप जब भी अपना यूट्यूब चैनल खोलेंगे तो दाएं साइड में ऊपर एक लाल गोल निशान दिखेगा जिसमे एक एरो ऊपर की तरफ निशान करके बना होगा। आप उस पर क्लिक करें और उसमे ब्राउज का ऑप्शन आएगा।  अब आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में पहले से शूट किये हुए वीडियो को सेलेक्ट करें और ओके पर क्लिक करदें। विडिओ अपलोड होना शुरू हो जायेगा।  जैसे ही वीडियो अपलोड हो जायेगा तो एक बटन फिनिश का आएगा जिस पर आप क्लिक कर दें।
Youtube, Media, Screen, Mac, Apple
अब आपका वीडियो दुनिया में कहीं से भी देखा जा सकता है।
दोस्तों आज के लिए बस इतना ही।  अगले अंक में मै बताऊंगा की अपने वीडियो को कैसे कस्टमाइज करते हैं और सबसे इम्पोर्टेन्ट बात वीडियो को कैसे मोनेटाइज करते हैं  इसके बाद ही आपके विडिओ पर ऐड आएंगे और जब ऐड आएंगे तभी पैसे आएंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Keep it on sir jee
Unknown ने कहा…
Keep it on sir jee