Internet या ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए : यूट्यूब को Monetize और AdSense से कैसे जोड़ें
दोस्तों पिछले अंक में हमने सीखा यूट्यूब में चैनल कैसे बनाते हैं तथा विडिओ कैसे अपलोड करते हैं आइये इस अंक में सीखते हैं अपने विडिओ में कैसे Thumbnail डालते हैं। दोस्तों थंबनेल आपके विडिओ का फर्स्ट लुक होता है या यू कहे कि आपकी दुकान का साइन बोर्ड होता है। इसे देख कर ही viewrs विडिओ प्ले करने की सोचता है। अतः आपका thumbnail जितना ही आकर्षक होगा उतने ज्यादा आपको views मिलने की उम्मीद रहेगी। तो आइये सीखते हैं वीडियो में कैसे thumbnail डालते हैं।
जब भी कोई विडिओ अपलोड किया जाता है तो विडिओ से रिलेटेड Thumbnail अपने आप क्रिएट हो जाते हैं और आपको उनमे से ही कोई एक Thumbnail लेना पड़ता है। कई बार यह उतना आकर्षक नहीं होता है जितना हम चाहते हैं। अतः ऐसी स्थिति में हमें थंबनेल कस्टम करना पड़ता है। इसके लिए आप सबसे पहले विडिओ मैनेजर में जाएँ और चैनल सेक्शन में जाकर कस्टम थंबनेल को इनेबल कर दें। अब आप Photoshop या Snagit या किसी भी यूट्यूब थंबनेल मेकर सॉफ्टवेयर में जाकर अपना Thumbnail बना सकते हैं। आइये देखते है कैसे Thumbnail ऐड करते हैं :
1 सबसे पहले आप यूट्यूब पर अपना चैनल खोलें। फिर दाहिने साइड अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। इसके बाद यूट्यूब सेटिंग पर क्लिक करें। अब यूट्यूब अकाउंट सेटिंग खुल जायेगा। अब आप view addition फीचर्स पर क्लिक करे।
2 अब एक पेज खुलेगा इसमें आपके चैनल नाम के नीचे वेरीफाई पर क्लिक करें।
3 अब आपको आपके मोबाइल पर otp सेंड करने को कहा जायेगा। यहाँ पर कॉल या sms से अपने मोबाइल पर otp प्राप्त कर सकते हैं।
4 सबमिट करते ही आपको otp मिलेगा जिसे आप enter कर के सबमिट कर दीजिये।
5 अब एक विंडो खुलेगी जिसमे आपके अकाउंट वेरीफाई करने का massage मिलेगा। अब आप coninue पर क्लिक कर दे आपका चैनल वेरीफाई हो जायेगा।
6 अब आप किसी भी विडिओ में कस्टमर थंबनेल को इनेबल कर सकते हैं।
दोस्तों , ये तो हो गयी चैनल बनाना ,विडिओ अपलोड करना और कस्टम थंबनेल लगाना। अब सबसे इम्पोर्टेन्ट बात है पैसे या earning की जिसके लिए ये सारी मेहनत की जा रही है। तो आइये सीखते हैं अपने चैनल को कैसे मोनेटाइज करते हैं।
1अपने यूट्यूब चैनल को खोल कर सबसे ऊपर दाहिने साइड में अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें।
2 अब वहीँ क्रिएटर स्टूडियो पर क्लिक करें।
3 फिर बाएं साइड में चैनल पर क्लिक करें।
4 अब status and features पर क्लिक करें।
5 जहाँ पर monetization लिखा हुआ है वहां enable क्लिक करें।
6 अब एक pop up विंडो खुलेगी उसमे policies इसे अच्छी तरह पढ़ कर I accept पर क्लिक करें।
7 अब एक दूसरी विंडो खुलेगी जिसमे monetize पर क्लिक करेंगे और फिर Go पर क्लिक करें , आप अब अपने विडिओ मैनेजर में पहुंच जायेंगे। अब आप देखेंगे कि monetize enabled दिखेगा।
अब जो दूसरा इम्पोर्टेन्ट कदम है अपने चैनल को Google Adsense से जोड़ना। इसके लिए हमें निचे दिए गए
steps फॉलो करेने होंगे।
1 पहले की तरह अपने चैनल जाएँ। फिर monetization के सामने view monetization सेटिंग पर क्लिक करें।
2 How will I be paid पर क्लिक associate an AdSense Account पर क्लिक करें।
4 अब next पर क्लिक करें। अब जो विंडो खुलेगी उसमे sign इन पर क्लिक करें।
5 अपनी भाषा सेलेक्ट करें फिर कंटिन्यू करदें।
अब AdSense अकाउंट में एक विंडो खुलेगी जिसमें आपसे आपका नाम, एड्रेस पूछा जायेगा। आप उसे सही सही भर दें।
6 अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ और जानकारी देनी होगी। ध्यान रहे सारी जानकारी सही सही हो तथा नाम same वही हो जो आपके bank account में है। फिर अपना मोबाइल नंबर भर दें।
7 अब अपनी सारी जानकारी एक बार फिर से पढ़ कर submit कर दें।
अब आपके सामने massage आएगा Your Adsense Application has been submitted and is being reviewed You will receive an email regarding the status of your application within a week.
8 आपके Adsense Account के approval की सूचना आपको आपके email पर आजायेगी।
दोस्तों इस दौरान या आगे भी आप अपने विडिओ अपलोड करते रहें और उसके लिंक को सोशल मिडिया पर शेयर करते रहे क्योंकि AdSense approve होने के लिए कम से कम 10000 व्यूज और कम से कम 1000 subscribers होने चाहिए। एक बार AdSense से approve होने के बाद चैनल पर ऐड आने शुरू हो जायेंगे और फिर आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे। अब आपके वीडियो के views पर depend करता है आप कितना इनकम करते हैं। अतः विडिओ के सब्जेक्ट और समय का जरूर ध्यान रखे।
दोस्तों पिछले अंक में हमने सीखा यूट्यूब में चैनल कैसे बनाते हैं तथा विडिओ कैसे अपलोड करते हैं आइये इस अंक में सीखते हैं अपने विडिओ में कैसे Thumbnail डालते हैं। दोस्तों थंबनेल आपके विडिओ का फर्स्ट लुक होता है या यू कहे कि आपकी दुकान का साइन बोर्ड होता है। इसे देख कर ही viewrs विडिओ प्ले करने की सोचता है। अतः आपका thumbnail जितना ही आकर्षक होगा उतने ज्यादा आपको views मिलने की उम्मीद रहेगी। तो आइये सीखते हैं वीडियो में कैसे thumbnail डालते हैं।
जब भी कोई विडिओ अपलोड किया जाता है तो विडिओ से रिलेटेड Thumbnail अपने आप क्रिएट हो जाते हैं और आपको उनमे से ही कोई एक Thumbnail लेना पड़ता है। कई बार यह उतना आकर्षक नहीं होता है जितना हम चाहते हैं। अतः ऐसी स्थिति में हमें थंबनेल कस्टम करना पड़ता है। इसके लिए आप सबसे पहले विडिओ मैनेजर में जाएँ और चैनल सेक्शन में जाकर कस्टम थंबनेल को इनेबल कर दें। अब आप Photoshop या Snagit या किसी भी यूट्यूब थंबनेल मेकर सॉफ्टवेयर में जाकर अपना Thumbnail बना सकते हैं। आइये देखते है कैसे Thumbnail ऐड करते हैं :
1 सबसे पहले आप यूट्यूब पर अपना चैनल खोलें। फिर दाहिने साइड अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें। इसके बाद यूट्यूब सेटिंग पर क्लिक करें। अब यूट्यूब अकाउंट सेटिंग खुल जायेगा। अब आप view addition फीचर्स पर क्लिक करे।
2 अब एक पेज खुलेगा इसमें आपके चैनल नाम के नीचे वेरीफाई पर क्लिक करें।
3 अब आपको आपके मोबाइल पर otp सेंड करने को कहा जायेगा। यहाँ पर कॉल या sms से अपने मोबाइल पर otp प्राप्त कर सकते हैं।
4 सबमिट करते ही आपको otp मिलेगा जिसे आप enter कर के सबमिट कर दीजिये।
5 अब एक विंडो खुलेगी जिसमे आपके अकाउंट वेरीफाई करने का massage मिलेगा। अब आप coninue पर क्लिक कर दे आपका चैनल वेरीफाई हो जायेगा।
6 अब आप किसी भी विडिओ में कस्टमर थंबनेल को इनेबल कर सकते हैं।
दोस्तों , ये तो हो गयी चैनल बनाना ,विडिओ अपलोड करना और कस्टम थंबनेल लगाना। अब सबसे इम्पोर्टेन्ट बात है पैसे या earning की जिसके लिए ये सारी मेहनत की जा रही है। तो आइये सीखते हैं अपने चैनल को कैसे मोनेटाइज करते हैं।
1अपने यूट्यूब चैनल को खोल कर सबसे ऊपर दाहिने साइड में अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें।
2 अब वहीँ क्रिएटर स्टूडियो पर क्लिक करें।
3 फिर बाएं साइड में चैनल पर क्लिक करें।
4 अब status and features पर क्लिक करें।
5 जहाँ पर monetization लिखा हुआ है वहां enable क्लिक करें।
6 अब एक pop up विंडो खुलेगी उसमे policies इसे अच्छी तरह पढ़ कर I accept पर क्लिक करें।
7 अब एक दूसरी विंडो खुलेगी जिसमे monetize पर क्लिक करेंगे और फिर Go पर क्लिक करें , आप अब अपने विडिओ मैनेजर में पहुंच जायेंगे। अब आप देखेंगे कि monetize enabled दिखेगा।
अब जो दूसरा इम्पोर्टेन्ट कदम है अपने चैनल को Google Adsense से जोड़ना। इसके लिए हमें निचे दिए गए
steps फॉलो करेने होंगे।
1 पहले की तरह अपने चैनल जाएँ। फिर monetization के सामने view monetization सेटिंग पर क्लिक करें।
2 How will I be paid पर क्लिक associate an AdSense Account पर क्लिक करें।
4 अब next पर क्लिक करें। अब जो विंडो खुलेगी उसमे sign इन पर क्लिक करें।
5 अपनी भाषा सेलेक्ट करें फिर कंटिन्यू करदें।
अब AdSense अकाउंट में एक विंडो खुलेगी जिसमें आपसे आपका नाम, एड्रेस पूछा जायेगा। आप उसे सही सही भर दें।
6 अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ और जानकारी देनी होगी। ध्यान रहे सारी जानकारी सही सही हो तथा नाम same वही हो जो आपके bank account में है। फिर अपना मोबाइल नंबर भर दें।
7 अब अपनी सारी जानकारी एक बार फिर से पढ़ कर submit कर दें।
अब आपके सामने massage आएगा Your Adsense Application has been submitted and is being reviewed You will receive an email regarding the status of your application within a week.
8 आपके Adsense Account के approval की सूचना आपको आपके email पर आजायेगी।
दोस्तों इस दौरान या आगे भी आप अपने विडिओ अपलोड करते रहें और उसके लिंक को सोशल मिडिया पर शेयर करते रहे क्योंकि AdSense approve होने के लिए कम से कम 10000 व्यूज और कम से कम 1000 subscribers होने चाहिए। एक बार AdSense से approve होने के बाद चैनल पर ऐड आने शुरू हो जायेंगे और फिर आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे। अब आपके वीडियो के views पर depend करता है आप कितना इनकम करते हैं। अतः विडिओ के सब्जेक्ट और समय का जरूर ध्यान रखे।
1 टिप्पणियाँ