Box Office Kya Hai


जब भी फिल्मों की बात होती है तो एक शब्द जरूर सुनने को मिलता है और वह शब्द है "बॉक्स ऑफिस" .  कई बार सुनने को मिलता है इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना रहा या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गयी। पिछले दिनों दंगल और बाहुबली के सन्दर्भ में भी कहा गया कि इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए और बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाये हैं।
Image result for box office
बॉक्स ऑफिस क्या है  What is Box Office

कोई भी फिल्म बनती है तो उसका उद्देश्य दर्शकों के मनोरंजन के अलावा व्यवसाय भी होता है या योँ कहे यही उसका मुख्य उद्देश्य होता है। ज्यादातर फिल्मे पैसे के लिए बनायीं जाती है अतः फिल्म के रिलीज के साथ ही उसके टिकट खिड़की पर कलेक्शन पर सबकी नज़रें होती हैं। किस फिल्म ने कितने का व्यवसाय किया किसका कितना कलेक्शन रहा ये सारी बातें एक फिल्म के लिए काफी महत्त्व रखती हैं। किसी फिल्म के टिकट खिड़की के टोटल कलेक्शन के लिए जो टर्म प्रयोग किया जाता है उसे ही बॉक्स ऑफिस कहते हैं। इसी बॉक्स ऑफिस के आधार पर फिल्में हिट या फ्लॉप होती हैं। 
बॉक्स ऑफिस शब्द कैसे शुरू हुआ 

बॉक्स ऑफिस शब्द कहाँ से शुरू हुआ और फिल्मों के लिए कैसे प्रयोग होने लगा इसका कोई आधिकारिक रिकॉर्ड नहीं है। माना जाता है कि क्वीन एलिजाबेथ के ज़माने में थेयटरों में जब कोई प्ले किया जाता था तो आम पब्लिक नीचे  जमीन पर बैठती थीं। उनके लिए प्ले निशुल्क था यानि उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाता था.उसी थिएटर में  एक बॉक्सनुमा कमरा बना होता था जिसमे धनाढ्य लोगों के बैठने की ब्यवस्था रहती थी। इस बॉक्स की सीटें रिज़र्व रहती थीं जिसका अच्छा खासा शुल्क लिया जाता था। प्ले का सारा कलेक्शन इसी बॉक्स के सीटों से आता था। इसीलिए इसे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहा जाता था। थिएटर के बाद जब फिल्मों का आरम्भ हुआ तब उनकी कमाई के लिए  यही शब्द इस्तेमाल किया जाने लगा।
बॉक्स ऑफिस शब्द के इस्तेमाल के सम्बन्ध में एक और कहानी बताई जाती है और वो ये है कि जब थिएटरों में कोई प्ले चलता था तो उनके एंट्रेंस के पास एक बॉक्सनुमा ऑफिस बना होता था। यह बहुत छोटा कमरा होता था। इसमें एक या दो आदमी बैठ कर टिकट बिक्री करते थे और सारा कलेक्शन उसी में रखते थे। उस प्ले की कमाई उस बॉक्सनुमा ऑफिस की कमाई कहलाती थी।  उसी बॉक्सनुमा ऑफिस की कमाई बाद में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहलायी जो आज फिल्मों के लिए भी प्रयोग की जाती है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ