बहुप्रतीक्षित IPL 2018 शुरू होने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं। पहला मैच Mumbai Indians और Chennai Super Kings के मध्य 7 अप्रैल को रात 8 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा।
आइये देखते हैं दोनों टीमों का आईपीएल में आपसी भिड़ंत का रिकॉर्ड कैसा रहा है
Mumbai Indians और Chennai Super Kings के मध्य अब तक 24 मैच खेले गए हैं।
इनमे से Mumbai Indians ने 13 और Chennai Super Kings ने 11 मैच जीते हैं।
Mumbai Indians ने 4 मैच चेन्नई में 6 मैच मुंबई में और 3 मैच बाहरी मैदानों पर जीते हैं।
Chennai Super Kings ने 2 मैच चेन्नई में 4 मैच मुंबई में और 5 मैच बाहरी मैदानों पर जीते हैं।
सुरेश रैना दोनों टीमों में एकमात्र ऐसे खिलाडी है जिन्होंने सभी 24 मैचों में हिस्सा लिया है।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में भी सुरेश रैना का ही नाम आता है जिन्होंने 557 रन बनाये हैं।
सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा का है।
सबसे ज्यादा रन अंतर से हराने का रिकॉर्ड Mumbai Indians का है जिसने Chennai Super Kings को 5 मई 2013 को वानखेड़े स्टेडियम में 60 रनो से हराया था।
सबसे ज्यादा विकेट से हराने का रिकॉर्ड भी Mumbai Indians का ही है जिसने Chennai Super Kings को 14 मई 2013 को 9 विकेट से हराया था।
सबसे ज्यादा 4 शतक बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना का है।
Dwayne Bravo, Dwayne Smith Michael Hussey ,Aashish Nehra ,Thisara Perera और Parthiv Patel ऐसे खिलाडी हैं जो कभी न कभी दोनों टीमों के हिस्सा रह चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ